ट्रेन की चपेट में आने से ओसीएफ कर्मी की मौत:घटनास्थल से 50 मीटर दूर मिली बाइक, शाम को घर से निकला

Sep 26, 2025 - 15:00
 0
ट्रेन की चपेट में आने से ओसीएफ कर्मी की मौत:घटनास्थल से 50 मीटर दूर मिली बाइक, शाम को घर से निकला
शाहजहांपुर में ऑर्डनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री (ओसीएफ) के एक कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नवीन चंद्र भानु (52) के रूप में हुई है। जो फैक्ट्री में टेलर के पद पर कार्यरत थे। नवीन चंद्र भानु गुरुवार रात करीब आठ बजे अपनी बाइक से घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। बाद में, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन के लकड़ी पुल के पास वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल पाए गए। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और घायल नवीन को एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। उनके मोबाइल से ही परिवार को हादसे की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से एक शराब की बोतल और पानी की बोतल भी मिली है। नवीन की बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर, कैंट चौकी स्थित एक बैंक के पास मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के साथियों ने बाइक के इतनी दूरी पर मिलने पर संदेह व्यक्त किया है, जिससे मामले में जांच की आवश्यकता महसूस की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पत्नी मिनाक्षी, बेटा मेहुल और बेटी निशी का रो रोकर बुरा हाल है। जीआरपी थाना प्रभारी रजनीश शुक्ला ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0