संतकबीर नगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार देर शाम खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिपाठी मार्केट स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। मृतक की पहचान विधियानी निवासी कृपाशंकर लाल श्रीवास्तव उर्फ छेदीलाल श्रीवास्तव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कृपाशंकर लाल श्रीवास्तव रजिस्ट्री विभाग कार्यालय में प्राइवेट मुंशी का काम करते थे। गुरुवार शाम करीब 7 बजे वह बैंक चौराहे से अपने घर लौट रहे थे। त्रिपाठी मार्केट होते हुए पैदल चलते हुए, जब वह रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि बुजुर्ग के शरीर के कई अंग क्षत-विक्षत हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।