भदोही में रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक लगभग 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना लाइन शाह बाबा के मजार के पास हुई, जहां एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से महिला का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और भदोही रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी को दी। सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर ही शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। चूंकि घटना जीआरपी के अधिकार क्षेत्र में आती है, इसलिए भदोही रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका की पहचान के प्रयास जारी हैं। महिला की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर और दुर्घटना की खबर प्रसारित की जा रही है। आसपास के मोहल्लों में भी घटना की सूचना दी गई है। चौकी प्रभारी ने यह भी बताया कि यदि शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार लावारिस मानकर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा।