ट्रेलर पलटा, चालक की जिंदा जलकर मौत:सोनभद्र में ढलान पर इंजन बॉडी से अलग हुआ, इंजन में लगी आग

May 29, 2025 - 12:00
 0
ट्रेलर पलटा, चालक की जिंदा जलकर मौत:सोनभद्र में ढलान पर इंजन बॉडी से अलग हुआ, इंजन में लगी आग
सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुकूट-बीजपुर मार्ग पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रनटोला गांव के पास जमतिहवा नाले की ढलान उतरते समय लोहे की पाइप लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर का इंजन बॉडी से अलग होकर गड्ढे में जा गिरा और उसमें आग लग गई। ट्रेलर चला रहे बाबूलाल (22 वर्ष), पुत्र पारस, निवासी बोज गांव, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय वह रायगढ़ से लोहे की पाइप लेकर चंदौली जा रहा था। इंजन में आग लगते ही दो अन्य सवारियों को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक का पैर बॉडी में फंस गया था। उसे नहीं निकाला जा सका और वह जिंदा जल गया। 3 तस्वीरें देखिए कई किलोमीटर तक लगा जाम हादसे की सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। हिंडालको, एनटीपीसी और चोपन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक के इंजन को बाहर निकलवाया और बॉडी काटकर चालक के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पाइप हटाकर जाम खुलवाने में जुटी पुलिस ट्रेलर से सड़क पर बिखरी लोहे की पाइपों की वजह से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पाइपों को हटवाने का कार्य शुरू कर दिया है ताकि जल्द से जल्द जाम समाप्त कराया जा सके। हादसे को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0