हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ददेऊरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक अंकित चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में उसका एक साथी मामूली रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर के टिकरा गांव निवासी अंकित चौहान पुत्र शिवराज अपने रिश्तेदार सुधाकर (पुत्र बृजेश, निवासी पांडेबारी, लखीमपुर) के साथ पाली थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव में अपनी बहन के घर आया था। दोपहर में बहन के घर रुकने के बाद दोनों शाम को बाइक से वापस लौट रहे थे। पाली-शाहाबाद मार्ग पर ददेऊरा गांव के सामने शाहाबाद की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सुधाकर कोहनी में चोटिल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल सुधाकर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सुधाकर ने बताया कि मृतक अंकित की अभी शादी नहीं हुई थी और वह चार बहनों व दो भाइयों में तीसरे नंबर पर था। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है और परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।