ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत:संभल में ईंट भट्‌ठे से ईंट भरकर ले जा रहा था, छह माह की बेटी को छोड़ा

Aug 8, 2025 - 00:00
 0
ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत:संभल में ईंट भट्‌ठे से ईंट भरकर ले जा रहा था, छह माह की बेटी को छोड़ा
संभल के थाना असमोली क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। गांव दबोई खुर्द निवासी शाहिद अपने बड़े भाई मुजाहिद के साथ केआईईसी ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर-ट्रिपलर में ईंटें भरकर जा रहा था। थोड़ी दूर चलने के बाद ट्रिपलर का पहिया गड्ढे में फंस गया। ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश के दौरान हिच की पिन टूट गई। इससे ईंटों से भरा ट्रिपलर पीछे की ओर पलट गया और शाहिद ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने हादसा देखा और दौड़कर मदद के लिए पहुंचे। सभी ने मिलकर शाहिद को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और इलाज के लिए मुरादाबाद ले गए। वहां चिकित्सकों ने शाहिद को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शाहिद की दो वर्ष पूर्व महलकपुर निवासी तरन्नुम के साथ शादी हुई थी। उनकी छह माह की एक बेटी है। छह भाई-बहनों में शाहिद सबसे छोटा था। शाहिद की मां कमरिया और पत्नी तरन्नुम का रो-रोकर बुरा हाल है। तरन्नुम का कहना है कि अब इस छोटी बच्ची का लालन-पालन कौन करेगा। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0