कानपुर देहात में कानपुर-झांसी हाईवे पर गदाई खेड़ा मोड़ के पास एक डंपर की टक्कर से फिजियोथैरेपिस्ट की मौत हो गई। मृतक की पहचान भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गदाई खेड़ा निवासी 38 वर्षीय डॉ. धीरेंद्र सचान के रूप में हुई है। घटना सुबह की है जब डॉ. सचान स्कूटी से अपने गांव से पुखरायां जा रहे थे। गदाई खेड़ा मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी अरुणा सचान, बेटा शिव, पिता रमाकांत सचान और मां कुसुमा हैं। कोतवाल अंजन कुमार सिंह के अनुसार डंपर को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।