डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, 100 मीटर तक घसीटा:किशोरी की मौत; महिला समेत दो घायल; चालक फरार

May 14, 2025 - 20:00
 0
डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, 100 मीटर तक घसीटा:किशोरी की मौत; महिला समेत दो घायल; चालक फरार
सीतापुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। नानकारी गांव के पास बुधवार शाम को हुए इस हादसे में बाइक सवार 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए। गोविंदपुर थाना तालगांव निवासी पुरुषोत्तम की बेटी मानसी अपने साथियों आरती देवी और अरुण के साथ बाइक से पहाड़पुर गांव जा रही थी। वे एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने वाले थे। नानकारी के पास डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर मानसी को बाइक समेत करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान मानसी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल आरती देवी और अरुण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस टीम डंफर को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार चालक की तलाश की जा रही है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नाराजगी जताई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0