डंपर ने मार्निंग वॉक पर निकले 5 लोगों को कुचला:15 साल के लड़के की मौत, युवती समेत 4 की हालत नाजुक

May 14, 2025 - 23:00
 0
डंपर ने मार्निंग वॉक पर निकले 5 लोगों को कुचला:15 साल के लड़के की मौत, युवती समेत 4 की हालत नाजुक
मुरादाबाद में मिट्‌टी से भरे एक डंपर ने मार्निंग वॉक पर निकले 5 लोगों को कुचल डाला। हादसे में 15 साल के एक लड़के की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवती समेत 4 अन्य घायल हो गए। मुरादाबाद हरिद्वार स्टेट हाईवे पर ये हादसा कांठ में फल मंडी के पास हुआ। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार 15 साल के इस्माइल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा वारिस अली, अहमदउद्दीन, सरताज ओर रोड पर टहलने निकली युवती हिमानी भी डंपर की चपेट में आकर घायल हो गए। हाईवे पर हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कांठ निवासी महमूद कलमी बुधवार को सुबह करीब 5 बजे ट्रैक्टर ट्राली में तरबूज भरकर कांठ फल मंडी बेचने जा रहे थे कंबोडिया होटल पर पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ़्तार खनन के डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में वारिस अली पुत्र हारिस अली,अहमदउद्दीन पुत्र रहीमउद्दीन, सरताज पुत्र अहमदउद्दीन,15 साल का इस्माईल पुत्र वारिस और सड़क पर टहलने निकली युवती हिमानी पुत्री प्रीतम सिंह हादसे में डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0