डबरी में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को डंफर ने मारी टक्कर:हादसे में खलासी की मौत, चालक घायल

Dec 14, 2025 - 10:00
 0
डबरी में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को डंफर ने मारी टक्कर:हादसे में खलासी की मौत, चालक घायल
राजेपुर थाना क्षेत्र के डबरी के निकट शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे एक सड़क हादसे में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक नीरज कुमार (23) की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, अमैयापुर थाना अमृतपुर निवासी नीरज कुमार पुत्र रामशरण अपने स्वराज 744 ट्रैक्टर से ट्राली में गन्ना लादकर रूपापुर मिल जा रहा था। डबरी तिराहा पार कर शाहजहांपुर की ओर मुड़ते ही पीछे से आ रहे ट्रक के चालक मोहम्मद खान (निवासी बैर, भरतपुर, राजस्थान) ने कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहीं देख पाया और उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गन्ना की ट्राली पलट गई। गंभीर रूप से घायल नीरज को तत्काल एक निजी वाहन से लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक मोहम्मद खान को हिरासत में ले लिया है। राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृतक का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद भी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से जारी रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0