डिवाइडर से बाइक टकराकर कांवड़िये की मौत:सावन के आखिरी सोमवार पर गई जान, तीन महीने पहले हुई थी शादी

Aug 4, 2025 - 15:00
 0
डिवाइडर से बाइक टकराकर कांवड़िये की मौत:सावन के आखिरी सोमवार पर गई जान, तीन महीने पहले हुई थी शादी
फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज के ग्राम अहमिलापुर निवासी अजीत पाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। अजीत सावन के आखिरी सोमवार पर कावड़ लेकर पुठरी मंदिर जा रहे थे। इटावा-बरेली हाईवे पर जावा मोटरसाइकिल शोरूम के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल कांवड़िया को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अजीत को मृत घोषित कर दिया। बाइक पर अजीत के साथ सवार दो अन्य युवक भी इस हादसे में घायल हुए हैं। अजीत की शादी को अभी मात्र तीन महीने ही हुए थे। उनकी असमय मृत्यु से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है। गांव वालों ने दुख में कावड़ यात्रा रोक दी और डीजे को वापस लौटा दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0