डीपीएस एल्डिको में इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट:दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले, छह मैच हुए

Dec 14, 2025 - 19:00
 0
डीपीएस एल्डिको में इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट:दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले, छह मैच हुए
लखनऊ के डीपीएस एल्डिको में चल रहे इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। 13 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की बालक और बालिका टीमें हिस्सा ले रही हैं। रविवार को कुल छह मैच हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दिन का पहला मुकाबला डीपीएस एल्डिको ‘ए’ और एलपीएस साउथ सिटी के बीच हुआ। यह मैच काफी कड़ा रहा, जिसमें एलपीएस साउथ सिटी ने अंतिम क्षणों में गोल कर 1-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में एलन हाउस और पुलिस मॉडर्न स्कूल आमने-सामने थे। पुलिस मॉडर्न ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 2-0 से जीत हासिल की। सीएमएस गोमतीनगर ने 4-3 से जीत दर्ज की तीसरा मुकाबला चैतन्य और एएलएमजीएसटी के बीच खेला गया। चैतन्य की टीम ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत अपने नाम की। दिन का चौथा और सबसे रोमांचक मैच सीएमएस गोमतीनगर और सीएमएस चौक के बीच था, जिसमें दर्शकों को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। अंततः सीएमएस गोमतीनगर ने 4-3 से जीत दर्ज की। पांचवें मैच में एलएमसी और डीपीएस एल्डेको ‘बी’ का मुकाबला हुआ। एलएमसी ने कड़े संघर्ष के बाद 1-0 से जीत हासिल की। दिन का छठा और अंतिम मुकाबला पुलिस मॉडर्न और चिरंजीव भारती के बीच खेला गया, जिसमें चिरंजीव भारती ने 1-0 से जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया। ये लोग शामिल हुए टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि अमेठी के चीफ ऑर्डिनरी ऑफिसर डॉ. गोपाल कृष्ण शुक्ला रहे। विशेष अतिथियों में डिप्टी चीफ ऑफिसर मनीष सचान, अमन राज सिंह, डॉ. राज नारायण और डीपीएस एल्डिको की प्रिंसिपल मनीषा अंतवाल शामिल थीं। डीएफए लखनऊ के अभिषेक सिंह, केएन सिंह, अशोक रजत, मोतीलाल, अशोक चक्रवर्ती, राकेश वर्मा, अख्तर खान, ताहिर, अरुण सहित सभी स्टाफ ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0