भास्कर न्यूज | बलरामपुर जिला भाजपा कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजपा बलरामपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के निर्देशन में ‘संकल्प से सिद्धि तक’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिले में लगातार दो महीनों से विभिन्न स्थानों पर चल रहा है। इसी कड़ी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन बलरामपुर भाजपा कार्यालय में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा और अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने की। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक भानुप्रकाश दीक्षित ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक महान शिक्षाविद्, प्रखर वक्ता और राष्ट्रवादी चिंतक थे। उन्होंने जनसंघ की स्थापना की और जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने की दिशा में संघर्ष किया। डॉ. मुखर्जी ने संसद में धारा 370 को समाप्त करने की वकालत की थी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ने डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह, ओमप्रकाश सोनी, जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष लोधी राम एक्का, उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, जिला मंत्री मुकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, धीरेंद्र द्विवेदी, संजय पुसाम, सुनील पटेल, शिव शंकर शुक्ला, सत्य नारायण गुप्ता, बलरामपुर जनपद अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा, विजय प्रताप सिंह, बीडी लाल गुप्ता, सत्य नारायण गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, महामंत्री गुरुदेव सिंह, रजनी सोनी आदि मौजूद रहे।