डॉक्टर ने बीमार बच्चे को देखने से किया मना:1 घंटे बाद आने को कहा, बोले- अपनी मर्जी से ही देखूंगा मरीज

Apr 26, 2025 - 11:00
 0
डॉक्टर ने बीमार बच्चे को देखने से किया मना:1 घंटे बाद आने को कहा, बोले- अपनी मर्जी से ही देखूंगा मरीज
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। नगला भाऊ निवासी राहुल यादव अपनी पत्नी के साथ 9 माह के बुखार और दस्त से पीड़ित बच्चे को लेकर बच्चा वार्ड पहुंचे। वार्ड में पहले से कई महिलाएं अपने बीमार बच्चों के साथ डॉक्टर की प्रतीक्षा कर रही थीं। डॉक्टर गौरव चौधरी अपनी कुर्सी पर बैठे थे, लेकिन मरीजों को नहीं देख रहे थे। राहुल ने जब अपने बीमार बच्चे को देखने की विनती की, तो डॉक्टर ने एक घंटे बाद देखने की बात कही। सीएमएस को दी गई जांच जब राहुल ने बच्चे की बिगड़ती स्थिति के बारे में बताया, तो डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से ही मरीजों को देखेंगे। इस घटना का वीडियो सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ नवीन जैन ने डॉक्टर एलके गुप्ता को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0