तमंचा खरीदने आए युवक की हत्या का मामला:फरार आरोपी पर 50 हजार का इनाम, चार पहले ही जेल में

May 29, 2025 - 09:00
 0
तमंचा खरीदने आए युवक की हत्या का मामला:फरार आरोपी पर 50 हजार का इनाम, चार पहले ही जेल में
मानधाता के हरिहरपुर रामपुर निवासी शिवम सरोज की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और कदम उठाया है। फरार आरोपी रणजीत सिंह उर्फ मेजर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इस मामले में चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। घटना 31 दिसंबर 2024 की है। 20 वर्षीय शिवम अपनी बुआ के घर रानीगंज के अमहटा गांव में आया था। उसी दिन शाम को उसका शव सराय भरतराय गांव के पास सड़क किनारे आंवले के बाग में मिला। जांच में पता चला कि शिवम को उसी के गांव का शाहिद तमंचा दिलाने रानीगंज लाया था। यहां शाहिद के साथी दिलीपपुर बसीरपुर के आसिफ, उमैद, रानीगंज परसरामपुर के अमरेश तिवारी और दिलीपपुर रतनमई के रणजीत सिंह से तमंचे के दाम को लेकर विवाद हुआ। शिवम ने कम कीमत में तमंचा न मिलने पर पुलिस को बताने की धमकी दी। इस पर आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के अनुसार, पुलिस ने शाहिद, आसिफ, उमैद और अमरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रणजीत सिंह अब तक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0