तालाब में डूबकर किशोर की मौत:देवरिया में नहाते समय पैर फिसला, कक्षा 5 का छात्र था

Oct 26, 2025 - 15:00
 0
तालाब में डूबकर किशोर की मौत:देवरिया में नहाते समय पैर फिसला, कक्षा 5 का छात्र था
देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के बिंदही गांव में रविवार सुबह एक 12 वर्षीय किशोर की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब दस बजे हुई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, बिंदही गांव निवासी छोटू पाल (12 वर्ष), जो स्वर्गीय राम प्रताप पाल का पुत्र था, अपने एक मित्र के साथ गांव के पास स्थित पोखरे में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी किशोर के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह छोटू को पानी से बाहर निकाला। अचेतावस्था में उसे तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पथरदेवा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर बघौचघाट पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए देवरिया भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक दुर्घटनात्मक मौत प्रतीत होती है, और आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। परिजनों के अनुसार, छोटू गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था। उसके पिता राम प्रताप पाल की कई वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी। छोटू अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़ाई में होशियार माना जाता था। छोटू की मौत की खबर से गांव में सन्नाटा छा गया। उसकी मां संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि बड़े भाई और अन्य रिश्तेदारों की आंखें नम थीं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0