तीन लोगों को सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया:AMU ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन ने किया आयोजन, योगदान को याद किया

Oct 18, 2025 - 09:00
 0
तीन लोगों को सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया:AMU ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन ने किया आयोजन, योगदान को याद किया
AMU ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन ने शुक्रवार रात नगर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में सर सैयद डे का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली तीन हस्तियों को सर सैयद अवार्ड से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सर सैयद अहमद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए देवा के सलारपुर स्थित आदर्श कॉलेज के प्रबंधक रफी उल्लाह अंसारी और अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एहरार अहमद को सर सैयद अवार्ड प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, नगर के रेंबो हॉस्पिटल के प्रबंधक और AMU के पूर्व छात्र डॉ. मो. काशिफ को भी यह सम्मान दिया गया। 2 तस्वीरें देखिए... कार्यक्रम में वक्ताओं ने सर सैयद अहमद के बताए मार्ग पर चलकर देश और समाज की प्रगति का संकल्प लिया। इस दौरान जिले में मुस्लिम समुदाय के शिक्षण संस्थानों की पर्याप्त संख्या न होने पर चिंता व्यक्त की गई। कई वक्ताओं ने इस समस्या से निपटने के लिए अपने स्तर पर सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और AMU के पूर्व छात्र इमरानुर्रहमान किदवाई थे। उन्होंने कहा कि AMU की यादें भुलाना मुश्किल है और उनका समर्पण 50 साल पहले जैसा ही है। किदवाई ने जोर दिया कि हमें धार्मिक और आधुनिक शिक्षा के साथ देश और समाज की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि यही सर सैयद का उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां AMU के छात्र सेवाएं न दे रहे हों। किदवाई ने AMU के छात्रों से अपील की कि वे अपने व्यवहार और आचरण से लोगों को बताएं कि वे अलीगेरियन हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0