तुफैल ने कई लोगों को पाकिस्तान भेजा:ATS को दिए 600 पाकिस्तानी नंबर; बीमार मां बोलीं- उसे नफीसा ने भड़काया

May 30, 2025 - 06:00
 0
तुफैल ने कई लोगों को पाकिस्तान भेजा:ATS को दिए 600 पाकिस्तानी नंबर; बीमार मां बोलीं- उसे नफीसा ने भड़काया
ISI के लिए जासूसी करने वाले वाराणसी के तुफैल और दिल्ली के हारून से ATS ने पूछताछ शुरू की है। तुफैल ने 600 नंबरों की डिटेल ATS को दी है। उसने बाबरी मस्जिद ढहाने पर बदला लेने की तकरीर समेत कई चैट मोबाइल से डिलीट की थीं। ATS इन वीडियो-चैट को रिकवर कर रही है। तुफैल की 3 साल की बैंक डिटेल भी देखी जा रही है। तुफैल और हारून ने धार्मिक डेस्टिनेशन, सैन्य महत्व के ठिकानों के वीडियो और जानकारी पाकिस्तान की एजेंसी से शेयर किए थे, तुफैल पाकिस्तान के 600 लोगों के संपर्क में था। जबकि, हारून दिल्ली के पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी के संपर्क में रहा, जिसे केंद्र सरकार भारत छोड़ने के लिए कह चुकी थी। आरोप है कि हारून ने कई लोगों का वीजा बनवाकर उन्हें पाकिस्तान भेजा। कोर्ट ने दोनों को ATS की रिमांड पर दिया था। तुफैल से पूछताछ शुरू होते ही वाराणसी में उसके घर पर टेंशन बढ़ गई है। 10 दिन बीतने के बाद भी साड़ी की वो दुकान बंद है, जिसे तुफैल अपने भाइयों के साथ मिलकर चलाता था। सोर्स कहते हैं, जल्द ATS तुफैल को लेकर काशी आ सकती है। दैनिक भास्कर ऐप टीम तुफैल के परिवार से मिली। ये परिवार आदमपुर थाने के हनुमान फाटक में रहता है। पढ़िए उसकी मां क्या कहती हैं... तुफैल के बचपन से लेकर अब तक की लाइफ मां ने कहा- बेटे को पुलिस ले गई, अब मेरा ऑपरेशन कौन कराएगा तुफैल की मां जाएदा बीबी ने बताया- मेरी दो औलाद हैं। एक- बेटा तुफैल और दूसरी- बेटी मुदस्सिरा। बेटा तुफैल बचपन में बहुत सीधा था, वह अपनी तकलीफें भी बहुत कहने पर बताता था। 8 साल पहले मेरे शौहर मकसूद आलम ने मुझे तलाक दे दिया। दोषीपुरा के रहने वाले मेरे शौहर वायरिंग का काम करते हैं। अनबन होने के बाद तलाक तक बात गई और फिर शरिया कोर्ट में हम अलग हो गए। इसके बाद मेरा बेटा तुफैल परेशान रहने लगा था। वह अपनी बहन से ज्यादा बातचीत करता था। बेटे और बेटी के सहारे भाई के घर में मेरी जिंदगी कट रही थी। लेकिन अचानक 21 मई को मेरी दुनिया बदल गई। मेरे बेटे को पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, वही मेरा सहारा था। बेटी मुदस्सिरा ने बताया कि भाई की अरेस्टिंग के बाद मां की तबीयत बिगड़ गई है, उनका पेट का ऑपरेशन होना था, अब खिंचाव हो रहा है, मगर भाई की अरेस्टिंग के बाद हमारी स्थितियां बदल गई है। वह कहती हैं- मुझे लोगों ने बताया कि वो पाकिस्तान की किसी नफीसा के संपर्क में आ गया था। जो लड़का कभी किसी से झगड़ा नहीं करता था, ये लोग कहते हैं कि वो राष्ट्र विरोधी संगठन चलाने लगा, लोगों को भड़का रहा था। उसको जरूर नफीसा ने भड़काया होगा। पाबंदी लगाने पर पिता से झगड़ा था तुफैल जाएदा ने बताया- तलाक के बाद भी मेरे बेटा-बेटी अपने दादा-दादी से मिलने के लिए दोषीपुरा जाया करते थे। लेकिन तुफैल के अब्बा वहां जाने पर उन्हें ताना मारते थे। इस पर कई बार तुफैल और उसके अब्बू में बहस भी हुई, उसके दादा ही बीच बचाव करवाते थे। मगर अब दादा और दादी दोनों का इंतकाल हो गया है। मदरसे में आठवीं तक पढ़ाई की तुफैल की मां ने बताया- मैं पढ़ी लिखी नहीं हूं, मगर मैं अपने दोनों बच्चों को पढ़ाना चाहती थी। मैंने तुफैल को गोलगड्डा के पास जामिआ अरबिया मतलउल उलूम मदरसा में भेजा। वहां उसने आठवीं तक पढ़ाई की। इसके बाद वह अपने नाना के साथ बुनकारी करने लगा। पिछले 2 साल से वह फाल सीलिंग करने लगा था। पढ़ाई उसको बहुत रास नहीं आई। तुफैल के बारे में कभी किसी ने शिकायत तक नहीं की मां ने कहा- लोग झूठ बोलते हैं कि वो घर लेट आता था। तुफैल सुबह काम पर जाता था और शाम 6 बजे घर आ जाता था। दुकान पर भी बैठता था, 9 बजे खाना खाकर सो जाया करता था। रही बात फोन चलाने की, तो आज कल सभी फोन चलाते हैं। मैं तो अनपढ़ हूं...ये नहीं जानने की कोशिश की कि वो बात किससे करता था। मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया, पुलिस जांच कर लें। फिर उसको छोड़ना ही होगा। रोते हुए कहती हैं- अब किसके सहारे रहूंगी। बेटा ही तो कमाई कर रहा था। उसी के जरिए अपना और बेटी का इलाज करवा रही थी। मेरी बेटी को टीबी है, उसका इलाज BHU में चल रहा है। तुफैल कैसे जासूस बना 4 महीने से पाकिस्तानी नफीसा के संपर्क में रहा यूपी ATS ने बीते गुरुवार 20 मई को वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया था। वह पाकिस्तानी सेना के एक अफसर की पत्नी से 4 महीने तक संपर्क में रहा। छानबीन में सामने आया है कि तुफैल ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किए थे। साथ ही, ‘गजवा-ए-हिंद' करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने से जुड़े मैसेज शेयर किए थे। राजघाट, जामा मस्जिद की तस्वीरें और डिटेल्स पाकिस्तान भेजीं खुफिया एजेंसियों का इनपुट है कि तुफैल ने राजधानी दिल्ली से लेकर वाराणसी तक के अहम स्पॉट की तस्वीरें और उनसे जुड़ी जानकारियां शेयर कीं। इनमें दिल्ली का राजघाट, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया शामिल है। इनके अलावा काशी के नमो घाट और ज्ञानवापी से जुड़े कंटेंट भी पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर किए थे। तुफैल बाबरी मस्जिद का बदला लेने और शरीयत कानून लागू करने का मैसेज शेयर करता था। इसके लिए पाकिस्तानियों का समर्थन भी मांगता था। तुफैल पाकिस्तानी वॉट्सऐप ग्रुप के लिंक को वाराणसी में अपने करीबियों को शेयर करता था। उन्हें पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी से जुड़ने के लिए बोलता था। ATS ने तुफैल के खिलाफ लखनऊ में FIR लिखी और वाराणसी में उसके घर से अरेस्ट किया। ----------------------------- ये भी पढ़ें : वाराणसी के जासूस ने पाकिस्तानी नफीसा का नेटवर्क बढ़ाया:युवाओं से कहती- बाबरी को भूल जाओगे क्या, अत्याचार का बदला लो वाराणसी में गिरफ्तार जासूस तुफैल ने पाकिस्तानी सेना के अफसर की पत्नी नफीसा का कनेक्शन यूपी में फैलाया है। तुफैल ने मजलिस और तकरीरों के बहाने कई युवाओं को नफीसा से जोड़ा। सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में नफीसा का वाराणसी, लखनऊ, बरेली, कन्नौज, मुरादाबाद और रामपुर जिलों से स्ट्रॉन्ग कनेक्शन सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0