देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सलेमपुर-मैरवा मुख्य मार्ग पर सोहनपुर बाजार स्थित अधीना शाह बाबा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। होंडा सिटी कार सोहनपुर बाजार की ओर से सलेमपुर की दिशा में जा रही थी। अधीना शाह बाबा मोड़ के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी युवक फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। एक युवक का पैर स्टेयरिंग में फंस गया था, जिसे निकालने में ग्रामीणों को काफी प्रयास करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में सीवान (बिहार) के गुठनी थाना क्षेत्र के पिपरपाती निवासी बिटू दूबे (20) और गोलू (20) शामिल हैं। अन्य घायलों की पहचान की जा रही है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे ने बताया कि हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।