तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर युवक की माैत:पुलिस लाइन में खाना बनाने जा रहा था, ड्राइवर मौके से फरार

Jul 15, 2025 - 15:00
 0
तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर युवक की माैत:पुलिस लाइन में खाना बनाने जा रहा था, ड्राइवर मौके से फरार
नौबस्ता थानाक्षेत्र में आज सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस दौरान भागने के चक्कर में ड्राइवर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम भिजवाया। नौबस्ता राजीव विहार निवासी सुमित कुशवाहा (33) पुलिस लाइन में खाना बनाने का काम करता था। वह दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। पिता ने बताया कि मंगलवार सुबह बेटा सुमित बाइक से पुलिस लाइन में खाना बनाने जा रहा था। तभी दासू कुआं के पास तेज रफ्तार डंपर ने टककर मार दी और भागने के प्रयास में चालक ने सुमित को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। नौबस्ता इंस्पेक्टर शरद तिलारा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर सीसीटीवी फुटेज से डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0