दीपावली और छठ पर्व के दौरान आसमान छूते हवाई किरायों में अब तेजी से गिरावट आई है। लखनऊ से दिल्ली और मुंबई के लिए चलने वाली सीधी उड़ानों के किराए अब सामान्य स्तर पर लौट आए हैं। यात्रियों को अब वह टिकटें बेहद सस्ते दामों में मिल रही हैं, जो कुछ दिन पहले तक लोगों की जेब ढीली कर रही थीं। दिल्ली रूट पर 18 हजार से घटकर 5 हजार किराया त्योहारों के दौरान लखनऊ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइटों के टिकट 18 हजार रुपये तक पहुंच गए थे। बढ़ती डिमांड और लिमिटेड सीटों के चलते अचानक किरायों में भारी उछाल देखने को मिला। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। हवाई किराए सामान्य होकर चार से पांच हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। एयरलाइंस ने ऑफ-पीक सीजन को देखते हुए किरायों में राहत दी है। मुंबई फ्लाइटों के टिकट भी हुए सस्ते इसी तरह लखनऊ से मुंबई के लिए भी सीधी उड़ानों के दामों में बड़ी कमी आई है। जहां कुछ दिन पहले टिकट 30 हजार रुपये तक मिल रहे थे, वहीं अब वही किराया घटकर छह से सात हजार रुपये रह गया है। इससे न केवल बिजनेस ट्रैवलर्स बल्कि आम यात्रियों को भी बड़ी राहत मिली है। त्योहारी सीजन के बाद घटा दबाव एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि, दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ अपने चरम पर थी। त्योहारी यात्राएं पूरी होते ही फ्लाइटों में सीटें खाली होने लगीं, जिससे कंपनियों को टिकट दाम घटाने पड़े। अब लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानें पहले की तरह सामान्य दरों पर उपलब्ध हैं। कम किराए के चलते अब दोबारा बुकिंग में बढ़ोतरी देखी जा रही है। छात्र, कामकाजी लोग और छोटे व्यापारी वर्ग अब फिर से हवाई यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं। ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में किराए में और स्थिरता बनी रह सकती है।