‘द कॉन्ज्यूरिंग’ अब तक हॉरर फिल्मों की दुनिया में सबसे डरावनी फिल्मों में से एक मानी जाती है। शुक्रवार को इस फिल्म का आखिरी पार्ट ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ रिलीज हुआ। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 17.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। इन फिल्मों के साथ हुआ है क्लैश इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ का क्लैश टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ हुआ। कलेक्शन के मामले में द कॉन्ज्यूरिंग ने दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। सैकनिल्क के मुताबिक, जहां द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने पहले दिन 17.5 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं द बंगाल फाइल्स ने 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरी ओर बागी 4 के मेकर्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि, अभी तक किसी भी फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने नहीं आया है। सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ एक हॉरर फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। डायरेक्टर माइकल शोव्ज ने इस बार स्मर्ल हॉन्टिंग इन्वेस्टिगेशन को कहानी का बेस बनाया है। यही वजह है कि फिल्म का पहला हिस्सा एक परिवार के इमोशनल पहलुओं पति-पत्नी और उनकी बेटी के रिश्तों पर आधारित है। दूसरे पार्ट में कहानी धीरे-धीरे असली हॉरर की ओर बढ़ती है और जैसे-जैसे क्लाइमैक्स नजदीक आता है, डर का माहौल पूरी तरह हावी हो जाता है। वहीं, बागी 4 में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। ‘बागी 4’, बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जो पहले से कहीं ज्यादा दमदार एक्शन के साथ लौटी है।