'द डेली टेलीग्राफ' अखबार की फेक फोटो वायरल:खबर में लिखा- पाकिस्तान एयर फोर्स आसमान का राजा

May 16, 2025 - 21:00
 0
'द डेली टेलीग्राफ' अखबार की फेक फोटो वायरल:खबर में लिखा- पाकिस्तान एयर फोर्स आसमान का राजा
पाकिस्तान के नेता समेत कई यूजर्स 'द डेली टेलीग्राफ' अखबार की फोटो शेयर कर रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि अखबार में पाकिस्तानी फाइटर जेट की तस्वीर के साथ हैडिंग लिखी है- पाकिस्तान एयर फोर्स: बिना किसी शक के आसमान का बादशाह। आगे खबर में लिखा है- विशेषज्ञों ने कहा कि पाकिस्तान एयर फोर्स ने क्षेत्रीय संघर्षों में शानदार प्रदर्शन किया और उसकी तेज प्रतिक्रिया देने की क्षमता काफी प्रभावशाली है। जानिए क्या है सच... भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने भी पोस्ट शेयर कर वायरल फोटो का खंडन कर इसे AI जनरेटेड बताया है।​ PIB ने लिखा- सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि यूके के अखबार The Daily Telegraph ने 10 मई 2025 को फ्रंट पेज पर ये हेडलाइन छापी थी - Pakistan Air Force: The undisputed king of the skies यानी पाकिस्तान एयर फोर्स: बिना किसी शक के आसमान का बादशाह। यह दावा गलत है। जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह AI से बनाई गई है। The Daily Telegraph ने कभी भी ऐसा कोई लेख नहीं छापा। साफ है कि वायरल फोटो पूरी तरह फेक और AI जनरेटेड है। ------------------------ पाकिस्तानी यूजर्स ने शेयर की FAKE फोटो: 17 साल पुरानी तस्वीर पोस्ट कर लिखा- राफेल पायलट का अंतिम संस्कार; जानिए इसकी सच्चाई सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स अंतिम संस्कार की एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह फोटो राफेल पायलट रोहित कटारिया के अंतिम संस्कार की है। पढ़ें पूरी खबर... ----------------------------- पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई FAKE फोटो: जंगी जहाज के बेड़े की तस्वीर को एडिट कर लगाई सबमरीन 11 मई को पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) के डायरेक्टर जनरल पब्लिक रिलेशंस एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद और नेवी के डिप्टी चीफ ऑफ ऑपरेशंस वाइस एडमिरल राजा रब नवाज भी मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0