दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय में डीसीपी निपुण अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। एडीसीपी अमित कुमावत की उपस्थिति में हुई इस बैठक में सभी एसीपी और थानेदार शामिल हुए। डीसीपी ने थानेदारों को नकबजनी, चोरी और लूट जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों की विवेचना शीघ्र पूरी करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि विवेचना के अभाव में कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। अपराध नियंत्रण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। अवैध शराब निर्माण-बिक्री और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीसीपी ने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन थाना क्षेत्र के कस्बों, मुख्य बाजारों, चौराहों और गांवों में पैदल मार्च का निर्देश दिया। आम जनता से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का अहसास कराने को कहा। वाहन जांच और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के लिए नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए। मीटिंग में मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा, कृष्णानगर एसीपी विकास कुमार पांडे सहित सभी थानेदार मौजूद रहे। करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में अपराध नियंत्रण पर विस्तृत चर्चा की गई।