दलित छात्रों से मारपीट का मामला:जय भीम बोलने पर 5 छात्रों को मुर्गा बनाकर पीटा, एसपी से की शिकायत

Aug 30, 2025 - 15:00
 0
दलित छात्रों से मारपीट का मामला:जय भीम बोलने पर 5 छात्रों को मुर्गा बनाकर पीटा, एसपी से की शिकायत
बागपत जनपद के बिनौली के धनौरा सिल्वरनगर स्थित इंटरमीडिएट कालेज में अनुसूचित जाति के छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रों ने एसपी कार्यालय पर शिकायत की है। घटना 26 अगस्त की है। प्रार्थना सभा में कुछ छात्रों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। इस दौरान अनुसूचित जाति के छात्रों ने 'जय भीम' का नारा लगा दिया। इसके बाद पीटीआई और दो शिक्षक पांच छात्रों को एक कमरे में ले गए। दो शिक्षकों ने छात्रों के हाथ पकड़े। तीसरे शिक्षक ने डंडे से पिटाई की। छात्रों को मुर्गा भी बनाया गया। विद्यालय से निकालने की धमकी दी गई छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उन्हें विद्यालय से निकालने की धमकी दी गई। पीड़ित छात्रों ने बिनौली थाने में शिकायत की। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद छात्र शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिनौली थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस राघवेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर गहन जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0