हाथरस में दसलक्षण महापर्व की शुरुआत के साथ जैन मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री पार्श्वनाथ पंचायती दिगम्बर जैन मंदिर, श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर और चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। मंदिरों में अभिषेक, शांति धारा पूजन विधान और आरती के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। रात्रि में भक्तांबर पाठ का आयोजन हुआ। बच्चों ने भगवान के समक्ष दीप जलाकर णमोकार मंत्र का पाठ किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। नयागंज जैन मंदिर में शांति धारा की पहली बोली अनिल जैन गुड्डू, अमित जैन और पंकज जैन ने ली। दूसरी शांति धारा की बोली छीतरमल जैन, सुधीर जैन और संदीप जैन ने ली। आरती की बोली वंदिता जैन ने ली। कार्यक्रम में श्री जैन नवयुवक सभा के अध्यक्ष उमाशंकर जैन सहित समाज के काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंदिरों को विद्युत सज्जा से सजाया गया। इस अवसर पर राकेश जैन, कमलेश जैन, अनूप जैन, सुमित जैन, सुभाष चंद्र जैन समेत समाज के अन्य प्रतिष्ठित सदस्य मौजूद थे।