बरेली में दहेज के लिए प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है। प्रेमनगर क्षेत्र की एक महिला को ससुरालवालों ने बुलेट मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये न लाने पर घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि पति ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, दो बार जबरन गर्भपात कराया और अंत में तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया। करीब दो साल पहले फरीन का निकाह इज्जतनगर निवासी नदीम से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालवालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। कुछ महीनों बाद पति नदीम, देवर, ननद और ननदोई ने महिला पर बुलेट मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये लाने का दबाव बनाया। मायके वालों द्वारा मांग पूरी न कर पाने पर महिला के साथ मारपीट और प्रताड़ना की गई। महिला के आरोप के अनुसार, पति नदीम ने उसे दवा खिलाकर दो बार जबरन गर्भपात कराया। 27 अगस्त को पति, देवर और देवरानी ने मिलकर उसकी पिटाई की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद महिला अपनी ननद के घर मदद मांगने पहुंची, जहां उसे 'तीन तलाक' कहकर रिश्ता खत्म कर दिया गया। इस घटना के बाद महिला अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। उसने सीओ प्रथम आशुतोष शिवम से शिकायत दर्ज कराई। सीओ के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने पति नदीम, देवर, देवरानी, ननद और ननदोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया, “यह मामला संवेदनशील है। सभी आरोपों की गहराई से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”