दहेज के लिए पत्नी और बच्चों को घर से निकाला:बलरामपुर में पति और ससुर पर FIR, एक लाख रुपये की मांग

May 19, 2025 - 15:00
 0
दहेज के लिए पत्नी और बच्चों को घर से निकाला:बलरामपुर में पति और ससुर पर FIR, एक लाख रुपये की मांग
बलरामपुर में दहेज उत्पीड़न का एक नया मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति और सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। महिला का विवाह देहात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सुरेश से करीब 12 साल पहले हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले एक लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। रकम न मिलने पर वे महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 15 मई 2025 की रात करीब 10 बजे पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला की पिटाई की। उन्होंने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर महिला और उसके नाबालिग बच्चों को घर से निकाल दिया। इस दौरान महिला को कई जगह चोटें आईं। पीड़िता ने अपना मेडिकल कराया है। चिकित्सीय प्रमाण पत्र थाने में जमा कर दिया गया है। देहात कोतवाली ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0