दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला:पति की दूसरी शादी की तैयारी, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

May 11, 2025 - 11:00
 0
दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला:पति की दूसरी शादी की तैयारी, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
शाहजहांपुर में दहेज के लिए एक महिला को घर से निकाल दिया गया। दिल्ली की रहने वाली पीड़िता की शादी 8 साल पहले कांट क्षेत्र के बिरूआ मई निवासी शेरबहादुर से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए मायके से नकद रुपये लाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने कई बार मायके से रुपये लाकर पति और ससुराल वालों को दिए। लेकिन उनकी मांग बढ़ती गई। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कई बार मारपीट की गई। उसे घर से भी निकाल दिया गया। अब उसे पता चला है कि 9 मई को उसके पति की हल्दी की रस्म हुई है। पति 10 मई को दहेज के लालच में दूसरी शादी करने वाला है। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर पति और ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0