सरधना थाना क्षेत्र में दहेज में कार और 'मिलाई' की रकम को लेकर हुए विवाद के बाद एक सगाई टूट गई। युवती सरधना के एक गांव की निवासी है, जबकि युवक मीरापुर कस्बे का रहने वाला है। यह घटना सगाई समारोह के दो दिन बाद सामने आई, जब युवती पक्ष ने थाने पहुंचकर दहेज की शिकायत दर्ज कराई। युवती पक्ष के अनुसार, युवक पक्ष ने फोन पर बातचीत के दौरान 'मिलाई' की रकम कम होने की शिकायत की थी। इसके साथ ही, उन्होंने शादी में कार की मांग भी रखी। युवती के परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कार देने में असमर्थता जताई और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक पक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा। रविवार को दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर बातचीत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। इसके बाद युवक पक्ष ने सगाई तोड़ने का फैसला सुना दिया। अचानक रिश्ता टूटने से आहत युवती पक्ष के लोग सोमवार को सरधना थाने पहुंचे। उन्होंने दहेज मांगने और रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस शिकायत के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।