दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहुंची धर्मशाला:8 मई को पंजाब किंग्स से मुकाबला, ट्रैवल बुकिंग में तेजी आई

May 6, 2025 - 21:00
 0
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहुंची धर्मशाला:8 मई को पंजाब किंग्स से मुकाबला, ट्रैवल बुकिंग में तेजी आई
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का मैच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंची है। खिलाड़ी बुधवार को हाई एल्टीट्यूड के मौसम में खुद को ढालने की कोशिश करेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दिन खेल के लिए बिल्कुल अनुकूल रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है। यहां अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए हैं। एचपीसीए स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। शाम के समय यहां स्विंग और उछाल मिलती है। तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद है। इस मैदान पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 241/7 है। सबसे कम स्कोर 2011 में पंजाब किंग्स का 116 रन रहा है। एचपीसीए ने दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की है। टिकटों की ऑनलाइन बिक्री तेजी से चल रही है। स्थानीय पर्यटन सीजन के चलते होटल और ट्रैवल बुकिंग में भी उछाल देखा जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स जीत से प्लेऑफ की उम्मीद मजबूत करना चाहेगी, जबकि पंजाब किंग्स घर में जीत दर्ज कर फैंस को खुश करना चाहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0