दिल्ली में नहीं, यूपी में होना था ब्लास्ट:दावा- लखनऊ और बड़े धार्मिक स्थलों को दहलाने की प्लानिंग थी

Nov 11, 2025 - 23:00
 0
दिल्ली में नहीं, यूपी में होना था ब्लास्ट:दावा- लखनऊ और बड़े धार्मिक स्थलों को दहलाने की प्लानिंग थी
दिल्ली में सोमवार शाम जो धमाका हुआ, उसे 460 किमी दूर यूपी में करने की प्लानिंग थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस और गुजरात ATS से मिले इस इनपुट ने यूपी की सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। यूपी के एक सीनियर अफसर ने 'दैनिक भास्कर' को यह जानकारी दी। उन्होंने नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया, यूपी पुलिस को इस तरह के इनपुट पहले से मिल रहे थे, जिसके चलते निगरानी बढ़ाई गई थी। आतंकियों के मुख्य निशाने पर यूपी की राजधानी लखनऊ थी। इनके अलावा कई और बड़े शहर भी टारगेट पर थे। अधिकारियों का कहना है कि यूपी में हाल के दिनों में दो अलग-अलग टेरेरिस्ट मॉड्यूल की गतिविधियां सामने आई थीं। एक को गुजरात ATS ने नाकाम किया, जबकि दूसरी को जम्मू -कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया। इसलिए आतंकियों ने अपना प्लान चेंज किया, ऐसी संभावना है। फरीदाबाद में विस्फोटक पकड़े जाने पर यूपी में थी धमाके की योजना अफसर ने बताया, फरीदाबाद में डॉक्टर आदिल के पकड़े जाने और करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद होने के बाद इस गिरोह से जुड़े लोग यूपी की तरफ रुख कर रहे थे। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जो धमाका दिल्ली में लाल किले के पास हुआ वो यूपी के किसी शहर में हो सकता था। ये शहर अयोध्या, काशी, मथुरा और यहां मौजूद बड़े धार्मिक स्थल भी हो सकते थे। उन्होंने यह भी बताया कि आतंकी संगठन ऐसे लड़कों की तलाश में थे, जिनको यूपी के अलग-अलग शहरों की जानकारी हो और उन्हें किसी लोकेशन तक पहुंचने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल न करना पड़े। आतंकी संगठन को शामली का आजाद सुलेमान शेख और लखीमपुर का मोहम्मद सुहैल मिला। ये किसी वारदात को अंजाम दे पाते, उससे पहले ही गुजरात एटीएस ने दबोच गिरफ्तार कर लिया। … तो इसीलिए तब्लीगी जमात की शुरू हुई थी निगरानी अफसरों ने यह भी बताया, यूपी की सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू कश्मीर पुलिस से पिछले महीने ही ये इनपुट मिला था कि तब्लीगी जमात की आड़ में कुछ लोग घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसी के चलते यूपी पुलिस ने न सिर्फ तब्लीगी जमात की निगरानी शुरू कर दी थी, बल्कि जिलों के अफसरों को मौखिक निर्देश दिए गए थे कि तब्लीगी जमात के लोग न आने पाएं। अगर किसी जिले में हैं तो उन्हें वापस भेजा जाए। तब्लीगी जमात में शामिल होने कोई बाहर जा रहा है, तो उस पर भी निगाह रखी जाए। ये कवायद डीजीपी मुख्यालय ने इसी इनपुट के आधार पर शुरू की थी। कई हिरासत में, ATS कर रही पूछताछ एटीएस के एक अफसर ने बताया, इस मामले में अब तक 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें ज्यादातर पश्चिमी यूपी के लोग शामिल हैं। इसमें कुछ लोगों को गुजरात ATS के इनपुट के आधार पर और कुछ को जम्मू कश्मीर पुलिस के इनपुट के आधार पर हिरासत में लिया गया है। डॉक्टर शाहीन से भी ATS करेगी पूछताछ फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई लखनऊ की डॉक्टर शाहीन अंसारी से यूपी एटीएस भी पूछताछ करेगी। इसके लिए एक टीम जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गई है। शाहीन से यूपी में एटीएस उसके कनेक्शन के बारे में जानकारी हासिल करेगी। वहीं, एटीएस ने शाहीन के भाई डॉक्टर परवेज को मंगलवार को लखनऊ में घर से हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। अब गुजरात और फरीदाबाद मॉड्यूल को जानिए... मॉड्यूल 1: गुजरात एटीएस ने यूपी के 2 आतंकी अरेस्ट किए यूपी के रहने वाले 2 आतंकियों को गुजरात ATS ने रविवार, 9 नवंबर को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को गुजरात के बनासकांठा से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के साथ अहमदाबाद से भी एक आतंकी पकड़ा गया। पकड़ा गया आजाद सुलेमान शेख (20) शामली का जबकि मोहम्मद सुहैल (23) लखीमपुर का रहने वाला है। वहीं, तीसरा आतंकी अहमद मोहियुद्दीन सैयद (35) हैदराबाद का रहने वाला है। सुलेमान और सुहैल ने मोहियुद्दीन सैयद को हथियार सप्लाई किए थे। मोहियुद्दीन सैयद पेशे से डॉक्टर है। उसने चीन से एमबीबीएस की डिग्री ली है। वह आईएसआईएस के खुरकान आतंकी संगठन से जुड़ा था। बताया जा रहा है कि ATS पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रख रही थी। जांच में पता चला कि तीनों आईएसआईएस (ISIS) के लिए काम कर रहे थे। इनके पास से 3 पिस्तौल, 30 कारतूस और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया। इनकी साजिश देश के कई हिस्सों में हमले करने की थी। तीनों दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा बताए जा रहे हैं। फिलहाल, ATS जांच कर रही है कि ये किन जगहों पर हमले की साजिश रच रहे थे। पढ़ें पूरी खबर... मॉड्यूल 2: सहारनपुर से डाॅक्टर अरेस्ट, फरीदाबाद में विस्फोटक मिला जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 10 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ तक अभियान चलाकर 2900kg विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) जब्त किया। इस कार्रवाई में फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल शकील और लखनऊ से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया। मुजम्मिल शकील के कमरे से रविवार को 360 किलो विस्फोटक और असाल्ट राइफल पकड़ी गई। सोमवार को शाहीन की कार से कश्मीर में AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। डॉक्टर मुजम्मिल फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। यह पुलवामा के कोइल का रहने वाला है। डॉक्टर शाहीन उसकी गर्लफ्रेंड है। मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन की कार इस्तेमाल करता था। उसने फरीदाबाद के धौज गांव में 3 महीने पहले किराए पर कमरा लिया था। वह यहां रहता नहीं था, केवल सामान रखने के लिए कमरा लिया था। इससे पहले 7 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर (यूपी) से डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था। वह अनंतनाग का रहने वाला है। आदिल अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में प्रैक्टिस करता था। उसने 2024 में वहां से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा। जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से अब तक कुल 2900 किलो IED बनाने की सामग्री बरामद की गई। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवात-उल-हिंद (AGuH) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी विदेशी हैंडलर्स के निर्देश पर काम करते थे और सोशल मीडिया व एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे। पढ़ें पूरी खबर... दिल्ली ब्लास्ट में 12 की मौत, 20 से ज्यादा घायल दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास सोमवार शाम 6.52 पर हुए कार ब्लास्ट के 24 घंटे बीत चुके हैं। अब तक 12 लोगों की मौत हुई। 20 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है। मरने वालों में 2 महिलाएं भी हैं। अब तक दो शवों की पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान DNA टेस्ट से होगी। मंगलवार शाम तक ब्लास्ट वाली जगह से फोरेंसिक टीम ने 42 सबूत जुटाए। इनमें उस i20 कार (जिसमें ब्लास्ट हुआ) उसके पार्ट्स के टायर, चेसिस, सीएनजी सिलेंडर, बोनट के पार्ट्स समेत दूसरे हिस्से शामिल हैं। बुधवार से इन सबूतों की जांच शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धमाके से पहले 3 घंटे तक कार सवार डॉ. मोहम्मद उमर नबी मेट्रो की पार्किंग में बैठा रहा था। पार्किंग CCTV से इसका खुलासा हुआ है। हालांकि अब कार ब्लास्ट की जांच अब NIA को सौंपी गई है। पढ़ें पूरी खबर... ----------------- यह खबर भी पढ़िए:- लखनऊ में आतंकी की गर्लफ्रेंड के घर ATS का छापा:भाई डॉ. परवेज को हिरासत में लिया, एक हफ्ते पहले नौकरी छोड़ी थी दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में ATS ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। ATS ने डॉक्टर शाहीन शाहिद के भाई डॉक्टर परवेज को हिरासत में लिया है। शाहीन को फरीदाबाद से JK पुलिस ने सोमवार को अरेस्ट किया था। वह डॉक्टर मुजम्मिल शकील की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। JK पुलिस ने उसकी कार से AK-47, पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे। ATS टीम के साथ जम्मू-कश्मीर (JK) पुलिस मंगलवार दोपहर डॉक्टर शाहीन शाहिद के घर पहुंची थी। उसका घर लखनऊ में लालबाग इलाके के खंदारी बाजार में है। यहां शाहीन के पिता सईद अंसारी मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0