दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जलभराव:कार सवारों का स्टंट वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की तलाश

Sep 18, 2025 - 12:00
 0
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जलभराव:कार सवारों का स्टंट वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की तलाश
मेरठ में बुधवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इसी दौरान कुछ कार सवार युवक-युवतियों ने खतरनाक स्टंट किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तेज बारिश के कारण एक्सप्रेस-वे पर पानी भर जाने से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और यात्रियों को परेशानी हुई। जलभराव के बीच, कुछ कार सवारों को गाड़ियों की खिड़की पर बैठकर स्टंट करते देखा गया। राहगीरों ने इन गतिविधियों को रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गए। राहगीरों ने बताया कि बारिश के दौरान इस तरह के स्टंट न केवल खतरनाक हैं, बल्कि बड़े हादसे का कारण भी बन सकते हैं। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने एक्सप्रेस-वे पर जलभराव को लेकर जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं, विशेषज्ञों ने युवाओं से अपील की है कि वे बारिश का आनंद लें, लेकिन सड़क पर स्टंट करके अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0