दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार पेड़ से टकराई:टायर फटने से हुआ हादसा, महिलाओं और बच्चों समेत 5 घायल

Sep 10, 2025 - 21:00
 0
दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार पेड़ से टकराई:टायर फटने से हुआ हादसा, महिलाओं और बच्चों समेत 5 घायल
मुजफ्फरनगर के छपार हाईवे पर बुधवार को एक कार का टायर फटने से हादसा हो गया। कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। दिल्ली के कृष्णानगर निवासी आकाश ठाकुर अपनी पत्नी प्रिया और पुत्री सोनम के साथ हरिद्वार जा रहे थे। कार में मेरठ के टीपी नगर निवासी यशोदा और उनका बच्चा गिन्नी भी सवार थे। छपार में टोल प्लाजा के पास एक ढाबे के सामने कार का टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर थाने में रखवा दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0