दिल्ली हाईकोर्ट के सुनवाई के तैयारी के दौरान एक वकील का रोमांस का वीडियो वायरल हो गया। दरअसल मंगलवार को कोर्ट प्रोटोकॉल के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यवाही होनी थी। घटना के समय कोर्ट की कार्यवाही शुरू नहीं हुई थी और लोग जज का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान सुनवाई के लिए कार्रवाई से जुड़ने के लिए ऑनलाइन वकीलों को एक फुटेज में एक वकील अपने कमरे में कोर्ट की पोशाक (अटायर) में बैठा दिखाई देता है। उस वकील का केवल साइड का चेहरा कैमरे में दिख रहा था। क्या है वायरल वीडियो में...
उस वकील के सामने एक साड़ी पहनी महिला उसके सामने खड़ी दिखती है। इसके बाद वकील कथित तौर पर महिला का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचता है। महिला इस दौरान हिचकिचाती है और विरोध करने की कोशिश करती है, लेकिन वकील उसे एक हल्की किस देता है,जिसके बाद वह महिला पीछे हट जाती है। वीडियो में दिख रहे वकील और महिला की पहचान की पुष्टि होना बाकी है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो का व्यापक निंदा की जा रही है। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... महिला वकील ने क्लाइंट को पीटा, बाल पकड़कर खींचा VIDEO: धक्का देकर जमीन पर गिराया बिलासपुर के फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील ने अपने क्लाइंट और उसके परिजन के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान वकील ने हार्ट पेशेंट महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद उसकी बेटी का बाल पकड़कर खींचने लगी। वहीं, उसके भाई का टी-शर्ट पकड़ धमकाती रही। पूरी खबर पढ़ें...