दिवाली पर बस यात्रा हुई महंगी:ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के चलते निजी बसों का किराया बढ़ा

Oct 17, 2025 - 09:00
 0
दिवाली पर बस यात्रा हुई महंगी:ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के चलते निजी बसों का किराया बढ़ा
दिल्ली से प्रयागराज और वाराणसी आने वाले यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। दिवाली के मौके पर ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के चलते निजी बस ऑपरेटरों ने किराए में भारी इजाफा कर दिया है। आम दिनों में 1400 से 1800 रुपए में मिलने वाला एसी स्लीपर बस का टिकट अब पांच से छह हजार रुपए तक बिक रहा है। ऑनलाइन बुकिंग एप्स पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 16 अक्तूबर को दिल्ली से प्रयागराज की स्लीपर बस का किराया 3200 रुपए था। वहीं, 17 अक्तूबर को यह बढ़कर 3500 रुपए, 18 को 4000 से 5000 रुपए और 19 अक्तूबर को 5000 से 6000 रुपए के बीच पहुंच गया। डबल स्लीपर श्रेणी (एक सीट पर दो यात्रियों की व्यवस्था) में किराया सामान्य स्लीपर से करीब 700 से 800 रुपए कम बताया जा रहा है। इसके अलावा सिटिंग टू बाई टू (दोनों तरफ दो-दो सीट वाली बसों) का किराया भी बढ़कर अब 3500 से 4000 रुपए तक पहुंच गया है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने की मजबूरी में उन्हें निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी दरों पर टिकट खरीदना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0