'दिव्या भारती का होगा पुनर्जन्म':पंडित ने की थी भविष्यवाणी, चचेरी बहन को एक्ट्रेस की मां ने बताया था

Sep 25, 2025 - 12:00
 0
'दिव्या भारती का होगा पुनर्जन्म':पंडित ने की थी भविष्यवाणी, चचेरी बहन को एक्ट्रेस की मां ने बताया था
बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती को लेकर हाल ही में उनकी सेकेंड कजिन और एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा ने कई बातें शेयर कीं। कायनात ने दिव्या की मां मीता भारती को याद करते हुए कहा, “मीता मॉम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। जब मैं बॉम्बे आई, तो उन्होंने मुझे कहा कि कायनात, मेरी बेटी वापस आ गई है। मैंने पूछा ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि दिव्या की कुंडली में अल्पायु योग था।” कायनात ने बताया कि एक पंडित जी ने दिव्या की कुंडली देखकर यह कहा था कि 8–9 साल की उम्र में उनकी सुरक्षा के लिए पूजा पाठ शुरू करना जरूरी है। कुंडली के अनुसार 18 साल की उम्र के बाद कुछ खतरा हो सकता था। उन्होंने आगे कहा कि मीता मॉम ने लगातार पूजा पाठ करवाई। एक दिन, दो दिन, तीन दिन, एक महीना, दो महीने जो भी रिचुअल थे, उसके हिसाब से पूजा की गई। हालांकि, कुछ समय बाद पूजा रोक दी गई। फिर दिव्या ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और मीता मॉम उनके साथ ट्रेवल करने लगीं। कायनात ने यह भी बताया कि दिव्या की मां ने उन्हें बताया था कि दिव्या की मौत के बाद उन्होंने भविष्यवाणी करने वाले पंडित जी को ढूंढा और उनसे कहा, “पंडित जी, आपने जो पहले भविष्यवाणी की थी, वह सच साबित हो गई। अब मैं क्या करूं?” इस पर पंडित जी ने कहा था कि वह वापस आएंगी और पुनर्जन्म के जरिए लौटेंगी। दिव्या भारती ने बहुत ही कम समय में कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने शोला और शबनम, 'दीवाना' और 'दिल ही तो है' जैसी फिल्मों में भी काम किया। वहीं दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई थी, वह केवल 19 साल की थीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0