संभल के केएसजे हाईस्कूल आवासीय दिव्यांग विद्यालय में बुधवार को डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने निरीक्षण किया। डीएम ने श्रवण बाधित बच्चों के साथ कैरम और दृष्टिबाधित बच्चों के साथ लूडो खेला। दृष्टिबाधित बच्चों ने संगीत की धुन पर 'आन-वान-शान है तिरंगा हमारा' गाना प्रस्तुत किया। डीएम ने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की और श्रवण बाधित बच्चों की चित्रकारी देखी। उन्होंने एलोपैथी के साथ होम्योपैथी और आयुर्वेद का शिविर लगाने के निर्देश दिए। विद्यालय के 5 बच्चों को पुणे स्थित दीप स्तंभ फाउंडेशन के भ्रमण के लिए भेजने का निर्णय लिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी को विद्यालय में नए बाथरूम बनाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने बच्चों को किताबें और फल भी वितरित किए। डीएम ने बताया कि यह जनपद का एकमात्र विद्यालय है जहां दृष्टि और श्रवण बाधित बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय में कुल 105 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें से 88 बच्चे निरीक्षण के दिन उपस्थित थे। बच्चों ने अपनी महत्वाकांक्षाएं साझा कीं। कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई शिक्षक। कुछ बच्चे अपने जैसे दिव्यांग बच्चों की मदद करना चाहते हैं। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, एसडीएम चंदौसी आशुतोष तिवारी, बीएससी अलका शर्मा, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पांडे और प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। देखें तस्वीरें...