दीपावली पर घर लौटने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए लखनऊ का सफर आसान नहीं रहने वाला है। त्यौहार से करीब दो महीने पहले ही दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली फ्लाइटों का किराया चार गुना तक बढ़ चुका है। वहीं, अंदेशा जताया जा रहा है कि दीपावली करीब आते-आते यह किराया सात से आठ गुना तक पहुंच सकता है। 18 अक्तूबर से लौटना शुरू करेंगे प्रवासी इस साल 20 अक्तूबर को दीपावली मनाई जाएगी। दिल्ली और मुंबई में रहने वाले लखनऊवासी 18 अक्तूबर से ही वापसी शुरू कर देंगे। ट्रेनों में टिकट न मिलने की वजह से लोगों को हवाई सफर का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन बढ़ा हुआ किराया उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है। दिल्ली से लखनऊ — अभी से आसमान छूते दाम नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की एआई-2477 की टिकट 4747 रुपये में मिल रही है। वहीं, इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट 6ई-2258 का किराया 4831 रुपये है। अन्य उड़ानों के टिकट 7200 रुपये तक पहुंच गए हैं। आम दिनों में यही टिकट 3000 से 4000 रुपये में मिल जाते हैं। अनुमान है कि दीपावली से पहले यह किराया 12 से 15 हजार रुपये तक पहुंच सकता है। मुंबई व बेंगलुरु से सफर और महंगा मुंबई से लखनऊ की फ्लाइटें सबसे महंगी साबित हो रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1219 का किराया 16,241 रुपये और इंडिगो 6ई-5379 का किराया 18,399 रुपये हो गया है, जबकि सामान्य दिनों में यह टिकट 5000 रुपये के आसपास मिलते हैं। इसी तरह बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1230 का टिकट 17,930 रुपये और इंडिगो 6ई-451 का टिकट 17,333 रुपये तक पहुंच गया है। यात्रियों की जेब पर पड़ेगा बोझ रेलवे की सीटें फुल होने और एयरलाइंस की बढ़ती मांग का सीधा असर आम यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है क्योंकि जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आएगी, किराये में और भी इजाफा होना तय है।