दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:प्रयागराज में लाठी-डंडे चले, पुलिस ने शुरू की जांच

Aug 24, 2025 - 15:00
 0
दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:प्रयागराज में लाठी-डंडे चले, पुलिस ने शुरू की जांच
प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में स्थित गोहमलवा गांव में दीवार निर्माण को लेकर विवाद हो गया। रविवार को चंद्रावती पटेल के परिवार ने बरसात में गिरी दीवार का पुनर्निर्माण शुरू किया। इस पर पड़ोसी राजू पटेल और उनके परिवार ने अवैध कब्जे का आरोप लगाया। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई होने लगी। लाठी-डंडे भी चले। किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। चंद्रावती पटेल की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0