दुकानदार को ट्रैक्टर ने कुचला:दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था, डंडा लगाने के लिए खोद रहा था गड्‌ढा

Sep 24, 2025 - 12:00
 0
दुकानदार को ट्रैक्टर ने कुचला:दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था, डंडा लगाने के लिए खोद रहा था गड्‌ढा
हरदोई के ब्लॉक अहिरोरी क्षेत्र के गोण्डाराव मजरा रोहापार बाजार में एक सड़क हादसे में दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मढिया निवासी छोटेलाल के रूप में हुई है। घटना बुधवार को हुई जब छोटेलाल सड़क किनारे अपनी दुकान लगाने के लिए गड्ढा खोदकर डंडा गाड़ रहा था। इसी दौरान शहाबादपुर से आ रहा सीमेंट से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। पहले 3 तस्वीरें देखिए... आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0