लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-7 और जोन-2 की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाया, जिसमें दुबग्गा में 5 अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया, वहीं मोहनलालगंज के खुजौली गांव में एक निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया। रिंग रोड और लीलाखेड़ा में फल-फूल रही थी अवैध कॉलोनियां प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि तौहीन व अन्य द्वारा एसएचएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के पास रिंग रोड पर करीब 2,500 वर्गमीटर में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसी तरह मान सिंह व अन्य ने लीलाखेड़ा में 5,000 वर्गमीटर, राम किशोर यादव व अन्य ने सिद्धेश्वर मंदिर के पास 2,500 वर्गमीटर, अंकित यादव व अन्य ने बनियाखेड़ा में 10,000 वर्गमीटर, और श्रवण कुमार व अन्य ने वहीं 2,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बिना किसी स्वीकृति के अवैध कॉलोनियां विकसित करनी शुरू कर दी थीं। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृति लिए बिना की जा रही इन सभी अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया गया। मोहनलालगंज में सील हुआ निर्माणाधीन भवन प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि धीरेन्द्र मिश्रा व अन्य द्वारा खुजौली, मोहनलालगंज के जगन्नाथगंज क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृति के बिना भवन का निर्माण कराया जा रहा था। न्यायालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में उक्त निर्माण को सील कर दिया गया।