बस्ती में पुलिस की प्रभावी पैरवी से दुष्कर्म प्रयास और हत्या के मामले में न्याय मिला है। एएसजे/एफटीसी गैंगस्टर कोर्ट प्रथम ने आरोपी संदीप निषाद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना 15 जून 2021 की है। थाना नगर क्षेत्र के ग्राम धौरहरा निवासी संदीप निषाद ने एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने धारा 376, 302 व 511 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पैरवी सेल और थाना नगर पुलिस ने न्यायालय में प्रभावी पैरवी की। 26 अगस्त 2025 को कोर्ट ने फैसला सुनाया। आरोपी पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया। पुलिस अधीक्षक ने पैरवी सेल और थाना नगर पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी। इससे समाज में कानून का भय और न्याय पर विश्वास बना रहेगा।