घाटमपुर पुलिस ने एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म और घर से जेवर व नकदी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी किशोरी को घुमाने का झांसा देकर लखनऊ ले गया था। घाटमपुर थाने के उप निरीक्षक जमाल अहमद ने बताया कि यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णकांत यादव घाटमपुर और प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई। किशोरी के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तिलसड़ा गांव का प्रवीन कुमार यादव पुत्र अमित कुमार यादव मंगलवार को उसकी बहन को लखनऊ घुमाने की बात कहकर घर से ले गया था। वह घर में रखे जेवरात और तीन लाख रुपये नकद भी साथ ले गया था। शिकायत के अनुसार, प्रवीन के साथ उसका चचेरा भाई अनुज और जीजा सुमित यादव भी थे। आरोप है कि लखनऊ में प्रवीन ने किशोरी को डरा-धमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, रात में उसे धरमपुर बंबा के पास छोड़कर सभी फरार हो गए। पुलिस ने अभियुक्त प्रवीन कुमार यादव को रामसारी रोड चंदनपुर से गिरफ्तार किया। घटना में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार भी जब्त कर थाने में दाखिल की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक जमाल अहमद के साथ उप निरीक्षक फौरन सिंह, धनंजय सिंह और कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल थे।