साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे का दूसरा टी-20 मैच डार्विन ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। डेवाल्ट ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं। दोनों शतकीय साझेदारी कर चुके हैं। ब्रेविस ने टी-20 करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने बेन ड्वार्शिस की बॉल पर चौका लगाया और शतक पूरा किया। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस 10, ऐडन मार्करम 18 और रायन रिकेल्टन 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। प्रिटोरियस को विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रनआउट किया। मार्करम को ग्लेन मैक्सवेल, जबकि रिकेल्टन को बेन ड्वार्शिस ने कैच आउट कराया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, बेन ड्वार्शिस, सीन एबॉट, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रासी वान डर डुसन, डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, नकाबायोमजी पीटर, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका और लुंगी एनगिडी।