देवरिया के युवक का लखनऊ में शव मिला:उत्तराखंड में नौकरी करता था, छुट्‌टी पर बुआ की शादी में आया था

Nov 30, 2025 - 00:00
 0
देवरिया के युवक का लखनऊ में शव मिला:उत्तराखंड में नौकरी करता था, छुट्‌टी पर बुआ की शादी में आया था
देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के इटवा सिरजम गांव निवासी सतीश चंद्र (28) का शव लखनऊ के कैसरबाग स्थित रॉयल होटल के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। लखनऊ पुलिस ने देवरिया पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। सतीश उत्तराखंड में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले परिवार के साथ देवरिया में अपनी बुआ की शादी में शामिल होने आया था। शादी के बाद उसे दोबारा उत्तराखंड में अपनी नौकरी पर लौटना था। 24 नवंबर को सतीश अपने परिवार को इटवा, सिरजम बैतालपुर छोड़कर उत्तराखंड के लिए निकला था। इसके बाद परिवार ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला, जिससे परिजन चिंतित हो गए। 26 नवंबर को सतीश ने अचानक अपना मोबाइल ऑन किया और परिवार से बात करते हुए बताया कि वह लखनऊ में है और यहीं से उत्तराखंड के लिए निकल जाएगा। इसके बाद उसका मोबाइल फिर से बंद हो गया। लगातार संपर्क न होने पर परिवार ने 27 नवंबर को गौरीबाजार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी दिन शाम को लखनऊ पुलिस ने देवरिया पुलिस से संपर्क कर सूचना दी कि कैसरबाग स्थित रॉयल होटल के एक कमरे में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला है। मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान सतीश चंद्र, पुत्र विजय आनंद (निवासी—इटवा सिरजम) के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग लखनऊ पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिवारजन शव लेकर इटवा लौट रहे हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। सतीश विवाहित था और परिवार के साथ उत्तराखंड में रहता था। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है, और लखनऊ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0