देवरिया के श्रीरामपुर थाना पुलिस ने चकिया–कोठी–बलिवन मार्ग पर चेकिंग के दौरान अवैध देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने 160 पाउच देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और उनकी दो मोटरसाइकिलें भी जब्त कर लीं। पुलिस के अनुसार, नियमित गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी। इसमें बताया गया कि कुछ तस्कर मोटरसाइकिलों से अवैध शराब लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर श्रीरामपुर पुलिस ने चकिया–कोठी–बलिवन मार्ग पर घेराबंदी की। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों को रोका गया। तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक के झोलों में 80-80 पाउच देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान गोविन्द (पुत्र हरिशंकर राम, निवासी खरौनी टोला घघरिया, थाना मीरगंज, गोपालगंज, बिहार), प्रिंस कुमार (पुत्र हीरालाल राम, निवासी खरौनी टोला घघरिया, थाना मीरगंज, गोपालगंज, बिहार) और चन्दन विश्वकर्मा (पुत्र गीताशरण विश्वकर्मा, निवासी नोनापार, थाना भटनी, देवरिया) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ थाना श्रीरामपुर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानेदार डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।