देवरिया में महुआडीह थाना पुलिस ने रविवार को अवैध पटाखों की तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बेरमहिया पुल के पास से एक पिकअप वाहन में 9 बोरी अवैध पटाखे पकड़े। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर यूपी 57 बीटी 3194 नंबर की पिकअप को रोका। तलाशी में वाहन से अवैध पटाखों की बरामदगी हुई। पुलिस ने कुशीनगर के कप्तानगंज निवासी विश्वजीत मद्धेशिया और विपीन मद्धेशिया को गिरफ्तार किया। दोनों वार्ड नंबर 4, चांदनी चौक के रहने वाले हैं। पुलिस ने थाना महुआडीह में विस्फोटक अधिनियम की धारा 5/9 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अपराध संख्या 208/2025 दर्ज की गई है। पकड़े गए वाहन और पटाखों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए अवैध पटाखों की बिक्री और तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।