देवरिया में दलित युवती से गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार:मौसी के घर जा रही लड़की को बाइक पर ले गए थे

Aug 31, 2025 - 00:00
 0
देवरिया में दलित युवती से गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार:मौसी के घर जा रही लड़की को बाइक पर ले गए थे
देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 25 अगस्त की रात की है। पीड़िता शाम 8 बजे अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकली थी। रास्ते में गढ़वा मिश्र के टिंकू यादव और धनौती राय के सतीश यादव ने उसे मौसी के घर छोड़ने का झांसा देकर बाइक पर बिठा लिया। दोनों आरोपी युवती को धनौती राय गांव के पास एक सुनसान मकान में ले गए। वहां उसका मुंह दबाकर जबरन अंदर ले गए। दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बाद में साहस जुटाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवती को तत्काल अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सीएचसी सलेमपुर में उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि पीड़िता को सुरक्षा और न्याय दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0