देवरिया में दो बाइकों की भिड़ंत, साइलेंसर पर गिरा पेट्रोल:आग लगने से युवक झुलसा; गोरखपुर रेफर

Aug 12, 2025 - 00:00
 0
देवरिया में दो बाइकों की भिड़ंत, साइलेंसर पर गिरा पेट्रोल:आग लगने से युवक झुलसा; गोरखपुर रेफर
देवरिया के बघौचघाट से पेट्रोल लेकर जा रहे कृष्णा बैरिया की बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर के बाद कृष्णा बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े। गैलन से पेट्रोल बाइक के साइलेंसर पर गिर गया। इससे तुरंत बाइक में आग लग गई। आग की चपेट में आने से कृष्णा बुरी तरह झुलस गए। घटना का वीडियो सोमवार शाम का है। जिसका वीडियो सामने आया है। कृष्णा गोपालगंज जिले के कटाया थाना क्षेत्र के मेंहिया बैरिया के रहने वाले हैं। वह बैरिया चौराहे पर डीजल-पेट्रोल बेचने का काम करते हैं। रोजाना की तरह रविवार शाम को भी वह दो बड़े गैलन में ईंधन लेकर जा रहे थे। घायल कृष्णा को पहले देवरिया के अस्पताल ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका गोरखपुर में इलाज चल रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0